बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
संघर्षशील जनकल्याण सेवा समिति ने ब्रिगेडियर होशियार सिंह शहीदी पार्क में सफाई अभियान चलाया।प्रत्येक रविवार को समिति सदस्यों के द्वारा श्रम दान किया जाता रहा है।इस रविवार को समिति सदस्यों ने अपने गांव की मातृभूमि में जन्मे ब्रिगेडियर होशियार सिंह जी के शहीदी पार्क में श्रम दान किया गया।समिति सदस्यों ने बताया कि हमे अपने शहीदों को केवल उनके जन्मदिवस या शहीदी दिवस पर ही याद नही करना चाहिए बल्कि उन्हें हमेशा स्मरण रखना चाहिये।उन्होंने देश के लिए अपने प्राण तक त्याग दिए ।ऐसे में हमारा फ़र्ज़ बनता है कि उनकी याद में बने स्थलों को साफ व सुंदर रखे ताकि भावी पीढ़िया यहाँ आकर उन्हें याद कर सके।किसी भी समाज के लिए यह एक आईना होता है कि वे अपने शहीदों को कितना स्मरण रखते है।साथ ही समिति सदस्यों ने यह संकल्प लिया कि वे समय समय पर आकर इस पवित्र स्थल पर सफाई का विशेष ध्यान रखेंगे।