बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के ब्लॉक बहादुरगढ़ प्रधान बिजेन्द्र सैनी, जिला सचिव राजेन्द्र जुलाना व राज्य सचिव व जिला वरिष्ठ उपप्रधान बंसीलाल ने सोमवार को एक प्रदर्शन के माध्यम से सरकार को चेताया कि कर्मचारियों से वायदा खिलाफी महंगी पड़ेगी। सोमवार के इस प्रदर्शन की अध्यक्षता ब्लॉक बहादुरगढ़ प्रधान बिजेन्द्र सैनी ने की व राज्य सचिव राजेन्द्र जुलाना ने कर्मचारियों को सम्बोधित किया। उन्होंने बताया कि सर्व कर्मचारी संघ प्रदेश के गांव व शहरों में जनसभा करके सरकार की जनविरोधी व कर्मचारी विरोधी नीतियों का उल्लेख करेंगे। सार्वजनिक रोजगार सेवाओं व स्थाई रोजगार की रक्षा के लिए अभियान चलायेंगे। जारी बयान में बिजेन्द्र सैनी ने बताया कि नैशनल पैंशन सिस्टम को समाप्त करवाने व जनवरी 2006 से लगाए नए कर्मचारियों को पुरानी पैंशन स्कीम में लागू करवाने के लिए कर्मचारी हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन तैयार किया जाएगा। इसके पश्चात 14 से 20 मार्च तक सभी मन्त्रीयों के निवास पर प्रदर्शन किया जाएगा। इसके पश्चात 21 मार्च से 26 मार्च तक डीसी कार्यालय पर सुबह 10 से शाम 4 बजे तक पड़ाव डाला जाएगा। इसके पश्चात 27 मार्च को हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन डीसी के माध्यम से माननीय प्रधानमन्त्री को भेजा जाएगा।
इस ज्ञापन में ये मांगे शामिल होंगी।
ृ1 वे कर्मचारी जो 2 साला की सेवा पूरी कर चुके हैं उन सभी को पक्का किया जाए।
2 ठेकेदारों के माध्यम से लगे सभी कर्मचारियों को सीधा विभागों की रोल पर लाया जाए।
3 सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें के अनुरूप भत्तों में बढ़ौतरी और 18,000 रूपये न्यूनतम वेतन किया जाए।
4 कर्मचारियों व आश्रितों को कैशलेस मेडिकल सुविधा मिले।
5 पंजाब के समाज वेतन मिले व पैंशन के साथ रिक्त पदों पर नई भर्तीयां हो।
6 आंगनवाड़ी, मीडडेमिल, आशा वर्कर्स व ग्रामीण चौकादारों को सरकारी कर्मचारियों का दर्जा मिले।
7 सभी कर्मचारियों के जोखिम भत्ते लागू करो व विकलांगों के जोखिम के अनुसार लागू करों।
8 अध्यापक पात्रता परीक्षा में समाज खरीद फरोक्त घोटाले की उच्च स्तरीय जांच हो।
सैनी ने बताया कि सभी ब्लॉकों पर प्रदर्शन करके एसडीएम के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र सौंपा गया।
प्रदर्शन में ये रहे शामिल: सोमवार के प्रदर्शन में बिजली विभाग प्रधान दलबीर हुड्डा, सचिव प्रदीप छिकारा, नगरपालिका सफाई कर्मचारी इकाई प्रधान जयभगवान, सचिव राजपाल, जिला राजेन्द्र, फायर ब्रिगेड प्रधान नवीन डागर, नहरी विभाग प्रधान नवीन, स्वास्थ्य विभाग व हरियाणा टूरिज्म आदि लिलाराम, रविन्द्र लाल, राजकुमार, जोगिन्द्र, सुनील, सरोज उपप्रधान नगरपालिका, शुकंतला, पिंकी, ऊषा, मीना, संतोष, पूनम, रेश्मा, मोनिका आदि शामिल रही।
