बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
बहादुरगढ़ के इंटरनेशनल पावर लिफ्टिंग खिलाड़ी नीरज शर्मा को हरियाणा पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा झज्जर जिले का सचिव नियुक्त किया गया है। भिवानी में आयोजित पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन हरियाणा की एक बैठक के बाद उन्हें झज्जर जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है। एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव गोपाल कृष्ण ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है। हम आपको बता दें कि नीरज शर्मा बहादुरगढ़ के रहने वाले हैं और पावर लिफ्टिंग खेल के जाने-माने सितारे हैं। नीरज पावर लिफ्टिंग खेल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करीब आधा दर्जन पदक हासिल कर चुके हैं और वह वेस्टर्न सेंट्रल रेलवे में कार्यरत हैं। नीरज शर्मा का कहना है कि वह पावर लिफ्टिंग खेल के खिलाड़ियों को तराशने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे।नीरज शर्मा का कहना है कि झज्जर जिले के सैकड़ों खिलाड़ी पावर लिफ्टिंग खेल से जुड़े हुए हैं और उनके अंदर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने की प्रतिभा छिपी हुई है। इसी छुपी हुई प्रतिभा को बाहर निकालने के लिए प्रयास करेंगे और खिलाड़ियों को हर संभव सहायता महिया करने का प्रयास भी करेंगे। नीरज शर्मा ने खिलाड़ियों को नशे से दूर रहने और खेल को खेल की भावना से खेलने की बात कही है। नीरज शर्मा का लक्ष्य हरियाणा के झज्जर जिले के खिलाड़ियों को एक अच्छा प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराकर उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी बनाना है। इस अवसर पर खेल प्रेमी अश्वनी मलिक, प्रदीप, मनोज, अरुण, धर्मेंद्र, कुलदीप, प्रवीण, दीपक, रवि, सतबीर, पंकज और सन्नी ने नीरज शर्मा को शुभकामनाएं दी और निष्पक्ष भाव से पावर लिफ्टिंग खेल और खिलाड़ियों के लिए अच्छे कार्य करने हेतु प्रेरित भी किया।
फोटो कैप्शन:- नीरज शर्मा को झज्जर जिले के सचिव की जिम्मेदारी सौंपते प्रदेश महासचिव गोपाल कृष्ण।
