बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
खेलों में हिस्सा लेने से भाईचारा बढता है तथा जीवन में आगे बढऩे की प्रेरणा भी मिलती है। यह बात इनेलो जिला अध्यक्ष कर्मबीर राठी ने जसौर खैड़ी में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन पर उपस्थित खिलाडिय़ों व ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कही। मुख्य अतिथि कर्मबीर राठी का प्रतियोगिता स्थल पर पहुंचने पर आयोजकों ने फूलमालओं से जोरदार स्वागत किया व पगड़ी बांधकर सम्मान किया। कर्मबीर राठी ने टॉस करवाकर फाईनल मेच का शुभारंभ करवाया। फाईनल मेच का मुकाबला लडरावन बनाम जसौर खैड़ी की टीम के बीच हुआ। मेच में लडरावन की टीम ने 174 रन बनाए व जसौर खैड़ी की टीम ने 168 रन बनाए। यह फाईनल मुकाबला लडरावन की टीम ने 6 रन से जीता। कर्मबीर राठी ने किके्रट प्रतियोगिता में उपस्थित टीमों के खिलाडिय़ों व खेलप्रेमियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के खेल आयोजन न केवल खेलों को बढ़ावा देते हैं बल्कि इससे आपसी भाईचारा भी मजबूत होता है। खिलाडिय़ों की प्रतिभा को तरासने के लिए इस तरह की प्रतियोगिताएं समय-समय पर होनी चाहिए। कर्मबीर राठी ने क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने वाले टीमों के खिलाडिय़ों से आह्वान करते हुए कहा कि वे हमेशा खेल भावना के साथ खेल के क्षेत्र में सदैव आगे बढ़े। किसी भी स्तर की स्पर्धा में विरोधी खिलाड़ी सामने वाले खिलाड़ी से कोई द्वेष न रखे। उन्होंने कहा कि सिर्फ मेहनत और लगन पर ध्यान दे। इसके बाद सफलता आपके कदम चूमेगी। इस अवसर पर निशांत, निखिल, राहुल, अंकित, सीटू, रॉकी, रवि, नितिन, हर्ष, सुमित, सागर, गौरव, प्रवीन सहित अनेक आयोजक समिति के सदस्य व खेल प्रेमी मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन:- टॉस करवाकर क्रिकेट के फाईनल मेच का शुभारंभ कराते हुए मुख्य अतिथि इनेलो जिलाध्यक्ष कर्मबीर राठी।