बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
कोमल सैनी को डिस्टिक लेवल रेस में गोल्ड मेडल जीतने पर समाज के प्रधान शेखर सैनी ने सम्मानित करते हुए कहा की हमारी बेटियाँ हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है l इसलिए हमें बेटिओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना चाहिए l कोमल सैनी के पिताजी शास्त्रीनगर ,लाइनपार के निवासी है उन्होने बताया की मै अपनी बेटी के साथ खड़ा हूँ l अब मेरी बेटी रेस के लिए नेपाल जायेगी l जहाँ उसकी मेहनत रंग लाएगी और वो वह भी अच्छा प्रदर्शन करेगी l वही पार्षद जसबीर सैनी ने बेटी को अपना आशीर्वाद देते हुए कहा की हमें बेटिओं के प्रति अपनी सोच बदलनी होगी तभी समाज में बेटिओं को समानता का दर्जा मिलेगा l कोमल सैनी को गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए पार्षद सैनी ने कहा की वार्ड में कोई भी बिटिया किसी में क्षेत्र में गोल्ड मेडल लाएगी l तो वे हमें सूचित करे हम उनको सम्मानित करने का काम करेंगे l सभी बुजर्गो ने बिटिया को अपना आशीर्वाद दिया इस अवसर पर समाज के प्रधान शेखर सैनी,पार्षद जसबीर सैनी,युवा अध्यक्ष आकाश सैनी ,धर्मबीर सैनी,परवीन सैनी,रोहित कुमार,संदीप ,अमित शर्मा,रण सिंह,अत्रे मिस्त्री,मांगेराम ठेकेदार,सूबेदार सूबे सिंह सैनी,कृष्ण,प्रदीप,कुलदीप,बलवान,राकेश ,सुभाष,जयकिशन,आदि मौजूद थे