बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा की खट्टर सरकार प्रदेश में बेटियों व महिलाओं की रक्षा व सुरक्षा करने में पूर्ण रुप से नाकाम साबित हुई है। पिछले 1 सप्ताह में बेटियों के साथ हुए बलात्कार व हत्या के मामलों ने पूरे प्रदेश की जनता को शर्मशार व झकझोर कर रख दिया है। यह बात इनेलो जिलाध्यक्ष कर्मबीर राठी ने इन घटनाओं की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि एक तरफ तो सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का ढोल पीटती फिर रही है वहीं प्रदेश में बेटियों व महिलाओं की रक्षा व सुरक्षा को लेकर कोई कार्य नहीं किया जा रहा, जिसका प्रमाण पिछले 1 सप्ताह में बेटियों के साथ घटित हुई बलात्कार व हत्या के दुखदाई मामले हैं। प्रदेश के लोगों की रक्षा व सुरक्षा करने में नाकाम रहे सीएम मनोहर लाल खट्टर को नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा देकर मातृशक्ति व प्रदेश के लोगों से माफी मांगनी चाहिए।
कर्मबीर राठी ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था का दिवाला निकला हुआ है। आए दिन हत्याओं, बलात्कार, चोरी, लूटपाट की घटनाओं ने प्रदेश की जनता को परेशान व भयभीत कर रखा है और खट्टर सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही। इनेलो जिलाध्यक्ष ने कहा कि 3 साल पहले प्रदेश की जनता को सबसे बड़ा हितेषी बताने वाली भाजपा सरकार की पोल आज जनता के समक्ष खुल चुकी है। कर्मबीर ने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार लोगों की रक्षा व सुरक्षा करने में नाकाम भाजपा सरकार सिर्फ इवेंट मैनेजमेंट की सरकार बन कर रह गई है। लोगों के हितों की सुरक्षा से खट्टर सरकार का कोई लेना देना नहीं। कर्मबीर ने 1 सप्ताह के अंदर घटित हुई बेटियों के साथ बलात्कार व हत्या के मामलों की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि सरकार को चाहिए कि अपराधी जल्द से जल्द सलाखों के पीछे हो ताकि वारदातों को अंजाम देने वालों को सजा मिल सके।
इनेलो जिलाध्यक्ष कर्मबीर ने कहा कि सीएम मनोहरलाल खट्टर को सरकार चलाने का अनुभव नहीं है जिसके चलते खट्टर सरकार ने अपने पिछले 3 साल के कार्यकाल में हरियाणा प्रदेश को तीन बार जलाने का काम किया। आज पूरे प्रदेश में अपराध चरम सीमा पर है जिस पर अंकुश लगाने में खट्टर सरकार पूर्ण रुप से फेल साबित हुई है, ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। जिलाध्यक्ष कर्मबीर ने कहा कि भाजपा से परेशान प्रदेश की जनता 2019 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को सबक सिखाते हुए इनेलो की सरकार बनाने का जनादेश देगी। इस अवसर युवा हल्काध्यक्ष एवं पार्षद प्रवीन राठी, पूर्व पाषर्द प्रतिनिधि राजेश तंवर, संंजीव मलिक, राकेश सिहाग, मुकेश सिहाग, कुलदीप राठी, राकेश राठी, विक्की दलाल, रितेश छिकारा, हरदीप छिल्लर, प्रमोद छिल्लर, संजय राठी, अंकित दलाल, सिद्धार्थ कुमार सहित अनेक पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश मं पिछले एक सप्ताह में बेटियों से बलात्कार व हत्या की कड़ी निंदा की है।
फोटो कैप्शन:- प्रदेश में बेटियों के साथ हुई बलात्कार व हत्या की घटना पर रोष जताते हुए इनेलो जिलाध्यक्ष कर्मबीर राठी व पार्टी कार्यकर्ता।