बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
वार्ड नंबर 14 के कम्यूनिटी सैंटर में सार्थक सेवा समिति ने नववर्ष के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि पार्षद जसबीर सैनी व उनकी धर्मपत्नी ने भाग लिया। इस अवसर पर समिति के प्रधान एन.एस.कपूर ने पार्षद को कुछ समस्याओं से भी अवगत कराया। वार्ड पार्षद जसबीर सैनी ने जल्द ही सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। समिति ने वार्ड में सार्थक पब्लिक लाइब्रेरी खोलने पर स्थानीय विधायक नरेश कौशिक व् वार्ड पार्षद जसबीर सैनी का आभार प्रकट किया। उन्होने कहा कि पार्षद जसबीर सैनी ने इस नेक काम को करने में समिति की मदद की। समिति ने पार्षद जसबीर सैनी को भी अपनी समिति का सदस्य बनाया। समिति के प्रधान एन.एस.कपूर ने कहा की हमारी समिति भी पार्षद सैनी की तरह नि:स्वार्थ भाव से सेवा करना चाहती है और गरीब व असहाय लोगो का भला कैसे हो यही हमारी समिति का उदेशय है। इस अवसर पर वार्ड पार्षद को पूरी समिति ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया व पार्षद जसबीर सैनी ने समिति को विश्वास दिलाया की वे पूरी ईमानदारी से उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे। पार्षद सैनी ने समिति को आश्वसन दिया कि उन्हे किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आएगी। इस अवसर पर पार्षद की धर्मपत्नी ने भी समिति के उज्जवल भविष्य की कामना की। समिति प्रधान एन.एस.कपूर, उपप्रधान सूबे सिंह, कमल सिंह यादव, जे.पी.शर्मा, दर्शन सैनी पूर्व सरपंच, प्रभात कपूर, सुशील गुलाटी, शिवमंगल पाल, ऋषिप्रकाश, मुकेश बंसल , आर.पी.गर्ग, एम पी.रोहिल्ला, जी.एस.सैनी, बदलूराम , जगदीश, कृष्ण कादियान , सुरेश बंसल, दीपक शर्मा, राजपाल आदि मौजूद रहे।
