बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
आगामी 26 नवंबर को रोहतक जिला के गांव जसिया तथा जींद में होने वाली अलग-अलग रैलियों के मद्देनजर को झज्जर पुलिस द्वारा जिला में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा के व्यापक एवं पुख्ता प्रबंध किए गए हैं । जिला में असामाजिक शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है । अलग अलग मुद्दों को लेकर किये जा रहे आंदोलन के प्रतिनिधियों व अन्य सामाजिक संगठनों सहित मौजिज लोगों से झज्जर पुलिस द्वारा लगातार संपर्क रखा जा रहा है । एसएसपी बी सतीश बालन द्वारा जिला के सभी थाना प्रबन्धकों व चौकी प्रभारियों को अपने अपने इलाका के प्रत्येक गांव, क़स्बा तथा शहरी आबादी के मौजिज एवं मुख्य-मुख्य लोगों से लगातार संपर्क बनाए रखने तथा उन्हें सोशल मीडिया या अन्य किसी भी माध्यम द्वारा किसी भी तरह की अफवाहों पर बिल्कुल यकीन ना करने तथा व्यवस्था बनाये रखने बारे सहयोग करने के सम्बन्ध में दिशा निर्देश किए गए । शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए स्थानीय पुलिस बल के जवानों द्वारा अनेक स्थानों नाकाबंदी की जायेगी । एसएसपी बी सतीश बालन द्वारा जिला के सभी पुलिस अधिकारियों तथा थाना प्रबंधकों व चौकी प्रभारियों को विशेष रुप से आगामी 26 नवंबर को जिला में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध करने तथा शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश किए गए ।
एसएसपी बी सतीश बालन ने दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि जिला में आमजन की जान व माल की सुरक्षा को सुनिश्चित करने को लेकर हर संभव कदम उठाते हुए कारवाही की जाएं । किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वाले , लोगों को बहकाने तथा भड़काने वाले असामाजिक शरारती तत्वों पर विशेष निगाह रखी जाए। उन्होंने कहा कि झज्जर पुलिस जिला में कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने के लिए हर तरह की स्थिति से निपटने के लिये प्रतिबद्ध है । शांति एवं व्यवस्था बनाये रखने के लिये पुलिस बल आवश्यक साजो सामान व हथियारों सहित पूरी चौकसी के साथ तैनात रहेगा । आमजन की सुरक्षा व कानून व्यवस्था को हर हाल में शांतिपूर्वक बनाये रखा जायेगा । शांति , भाईचारा एवं आपसी सामाजिक सौहार्द को बनाए रखने के लिए सभी पुलिस अधिकारियों व थाना प्रबन्धकों द्वारा हर संभव प्रयास किये जाये ।
किसी तरह की अफवाह पर यकीन ना करने व शांति बनाये रखने में सभी करे सहयोग
आगामी 26 नवंबर को झज्जर जिला में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा के व्यापक एवं पुख्ता प्रबंध किए गए हैं । पूरे जिले में असामाजिक शरारती तत्वों पर स्थानीय पुलिस द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है । पुलिस द्वारा जिला में सामाजिक संगठनों से लगातार संपर्क रखा जा रहा है । जिला में शांति एवं कानून व्यवस्था हर हाल में दुरुस्त रखी जाएगी । किसी भी तरह से शांति भंग करने की हरकत पर पुलिस द्वारा तुरंत कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।
सोशल मीडिया पर रखी जा रही है कड़ी निगाह
एसएसपी बी सतीश बालन द्वारा आम जनता से किसी तरह की अफवाहों पर विश्वास ना करके शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई है । उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया या अन्य किसी भी माध्यम द्वारा किसी भी तरह की अफवाहों पर बिल्कुल यकीन ना किया जाए । पुलिस के स्तर पर भी सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जा रही है । सोशल मीडिया पर किसी तरह की भड़काऊ या तनाव पैदा करने वाली अथवा किसी तरह की अफवाह फैलाने वाली आपत्तिजनक पोस्ट डालने वालों पर तुरंत मुकदमा दर्ज किया जाएगा । आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।
सुरक्षा के मद्देनजर जगह-जगह की जाएगी नाकेबंदी
एसएसपी बी सतीश बालन के दिशा निर्देशानुसार आगामी 26 नवंबर को झज्जर जिला में अनेक स्थानों पर सुरक्षा के मद्देनजर नाकेबंदी की जाएगी । नाका पर प्रत्येक वाहन की गहनता से जांच पड़ताल की जाएगी । नाकाबंदी पर हथियारों व दंगा विरोधी आवश्यक साजो-सामान से सुसज्जित पुलिस के जवान तैनात किए जाएंगे । नाकाबंदी के अलावा राष्ट्रीय राजमार्गों पर यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए जगह जगह पर आवश्यक साजो-सामान सहित पुलिस के जवान तैनात रहेंगे । जिला के शहरी इलाकों में अंदरूनी व बाहरी क्षेत्रों में अलग से सुरक्षा के व्यापक एवं पुख्ता इंतजाम किए गए हैं । जगह जगह पर स्थानीय पुलिस बल के जवानों द्वारा नाकाबंदी की गई है । जिला में होने वाली हर गतिविधि तथा असामाजिक शरारती तत्वों पर स्थानीय पुलिस द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है ।
राष्ट्रीय मार्ग राजमार्गों सहित अनेक स्थानों पर कराई जाएगी वीडियोग्राफी
आगामी 26 नवंबर को झज्जर वह बहादुरगढ़ से रोहतक व जींद की तरफ जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों सहित प्रत्येक मार्ग पर स्थानीय पुलिस की कड़ी निगरानी रहेगी । अलग अलग रैलियों में जाने वाले वाहनों व अन्य वाहनों को सुचारू एवं सुरक्षित चलाएं रखने के लिए स्थानीय पुलिस द्वारा व्यापक प्रबंध किए गए हैं । जगह जगह पर यातायात पुलिस व हथियारों सहित आवश्यक साजोसामान से सुसज्जित पुलिस बल के जवानों को तैनात किया जाएगा । सुरक्षा के मद्देनजर राष्ट्रीय राजमार्गों व अन्य अनेक स्थानों प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखते हुए वीडियोग्राफी कराई जाएगी । उन्होंने कहा कि यदि किसी असामाजिक शरारती तत्व ने किसी तरह से शांति को भंग करने अथवा किसी तरह का तनाव पैदा करने की कोशिश की गई तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।
नाकाबंदी करके झज्जर शहर को किया जाएगा सील
आगामी 26 नवंबर को रोहतक जिला के गांव जसिया तथा जींद में होने वाली अलग-अलग रैलियों के मद्देनजर झज्जर शहर के चारों तरफ विशेष सुरक्षा नाके लगाए जाएंगे । एसएसपी बी सतीश बालन के दिशा निर्देशानुसार आमजन के जान व माल की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के मद्देनजर झज्जर शहर को चारों तरफ से नाके लगाकर सील किया जाएगा । प्रत्येक सुरक्षा नाके पर हथियारों सहित दंगा विरोधी आवश्यक साजो-सामान से सुसज्जित पुलिस बल के जवानों को तैनात किया जाएगा । प्रत्येक सुरक्षा नाके पर आने जाने वाले प्रत्येक वाहन की गहनता से जांच की जाएगी । झज्जर शहर के चारों तरफ 13 विशेष नाके लगाए जाएंगे । रैलियों की तरफ जाने वाले किसी भी वाहन को झज्जर शहर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा । सभी वाहनों को बाईपास मार्गों से निकाला जाएगा ।
रैलियों में जाने वाले वाहनों के लिए किया मार्ग परिवर्तन
झज्जर से रोहतक होकर जींद व जसिया को जाने वाले वाहनों के लिए मार्ग परिवर्तन किया गया है । रैलियों में जाने वाले वाहनों को अब झज्जर शहर व बहादुरगढ़ शहर के बाईपास मार्गो से निकाला जाएगा । शहरी क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था किसी तरह से बाधित ना हो इसके मध्येनजर अलग अलग रैलियों की तरफ जाने वाले वाहनों को बाईपास मार्गो से निकलने के निर्देश किये गए हैं । यातायात को सामान्य एवम सुचारू बनाये रखने के लिये यातायात प्रभारी झज्जर को रोहतक की तरफ जाने वाले वाहनों को झज्जर शहर के बाईपास मार्गों से निकालने के दिशा निर्देश किये गए हैं । शहर के चारो तरफ लगाये जाने वाले विशेष सुरक्षा नाकों पर तैनात पुलिस बल के जवानों को शहर में आने वाले प्रत्येक वाहन पर कड़ी नजर रखने के निर्देश किये गए है ।
