बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
उपायुक्त सोनल गोयल ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर मीडिया कर्मियों को बधाई दी है। राष्ट्रीय प्रेस दिवस की पूर्व संध्या पर जारी अपने शुभकामना संदेश में उपायुक्त ने कहा कि मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा गया है और समाज के लिए मीडिया की भूमिका दर्पण एवं दीपक की तरह होती है।
श्रीमती गोयल ने बताया कि भारत में प्रेस की स्वतंत्रता की रक्षा एवं पत्रकारिता में उच्च आदर्श कायम करने के उद्देश्य से प्रथम प्रेस आयोग ने प्रेस परिषद की कल्पना की थी। हरियाणा के गठन के बाद भारतीय प्रेस परिषद ने 16 नवंबर, 1966 को विधिवत अपना कार्य आरंभ किया था। जिसके चलते हर वर्ष 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के तौर पर मनाया जाता है। उन्होंने राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर जिला के मीडिया कर्मियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समाज व प्रशासन के बीच सदैव मजबूत कड़ी के तौर पर कार्य करते रहें।
