बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार उपायुक्त सोनल गोयल ने कहा कि शिक्षक वर्ग की भूमिका में छात्राएं अध्यापन कार्य के दौरान नैतिक मूल्यों का समावेश करने में अपनी जिम्मेवारी निभाएं ताकि समाज को सकारात्मक रूप से नई दिशा दी जा सके। उपायुक्त बुधवार को शहर के वैश्य आर्य शिक्षण महिला महाविद्यालय में नए सत्र क प्रारंभ के तत्वधान में हवन कार्यक्रम उपरांत छात्राओं को संबोधित कर रही थी। हवन में उपायुक्त सोनल गोयल द्वारा पूर्णाहुति दी गई और उसके पश्चात उपायुक्त द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
महाविद्यालय परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त सोनल गोयल ने बहादुरगढ़ शिक्षा सभा के पदाधिकारियों तथा महाविद्यालय की प्राचार्या डा. आशा शर्मा के साथ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। बहादुरगढ़ शिक्षा सभा के प्रधान श्रीनिवास गुप्ता व वैश्य बी.एड. कॉलेज के प्रधान सत्यनारायण अग्रवाल द्वारा उपायुक्त श्रीमती गोयल का स्वागत स्मृति चिह्न व शाल तथा प्राचार्या डा. आशा शर्मा ने पुष्प-गुच्छ देकर किया गया। मुख्य अतिथि उपायुक्त सोनल गोयल ने महाविद्यालय की प्राचार्या डा. आशा शर्मा को महाविद्यालय के लिए उनके अतुल्य योगदान हेतू सम्मानित किया। छात्राओं ने स्वागत गीत के द्वारा सभी अतिथियों को अभिनंदन किया।
छात्राओं को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्रीमती गोयल ने कहा कि वे सदैव कॉलेज की चहुमुखी उन्नति में योगदान देने के लिए तैयार है व बताया कि प्रदेश में चल रहे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ राष्ट्रीय अभियान के फलस्वरूप आज लिंग अनुपात झज्जर जिले का 900 से अधिक हो गया है। उन्होंने क्षेत्र की उन्नति के लिए प्रस्तावित और पास हुई परियोजनाओं के बारे में भी छात्राओं को जानकारी दी। उन्होने कहा कि वही विद्यार्थी अच्छा शिक्षक बन सकता है जो अपने अध्यापकों का सम्मान करें। उन्होंने शिक्षक वर्ग की भूमिका के रूप में छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि बच्चों में संस्कारों का समावेश करते हुए हम बेहतर समाज की संरचना को साकार कर सकते हैं।
प्राचार्या डा.आशा शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। बी.एड कॉलेज के प्रधान सत्य नारायण अग्रवाल ने छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि वे उच्च चरित्र का निर्माण कर देश की उन्नति में अपना योगदान दें। बहादुरगढ़ शिक्षा सभा के प्रधान श्रीनिवास गुप्ता ने सभी अतिथि गणों का स्वागत करते हुए कहा कि श्रीमती गोयल के जीवन से प्रेरणा लें व अपने अंदर जीवन में आगे बढऩे की ज्योति सदा जलाए रखें। उपायुक्त ने बी.एड. प्रथम व द्वितीय वर्ग में विश्वविद्यालय में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही छात्रा साक्षी दुआ, निशा मितल व रजनी को द्वितीय वर्ष में पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर पूजा चौधरी, पारूल गुप्ता, मेघा को सम्मानित भी किया। महाविद्यालय की प्रबंधक समिति ने प्राचार्या डा. आशा शर्मा को उनके कठोर परिश्रम लगन व निष्ठा से काम करने तथा अपने काम व कॉलेज के प्रति समर्पित रहने के लिए शाल, स्मृति चिह्न व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर एसडीएम जगनिवास, अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा के उपाध्यक्ष दीपक गुप्ता (महम वाले), भाजपा नेता राजपाल शर्मा, वेद प्रकाष गुप्ता, शिवनारायण गुप्ता, प्रवीण जैन, पवन गोयल, हरीश चन्द्र बत्रा, डिग्री कॉलेज के प्रधान रामधन गुप्ता, प्रेमचन्द बंसल, सतपाल वत्स, मुकेश बंसल, यशपाल गांधी, वैश्य आर्य कन्या महाविद्यालय की प्राचार्या डा.राजवंती शर्मा, वैश्य आर्य कन्या विद्यालय की प्राचार्या अनीता कौशिक सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।