बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
रोहिणी दिल्ली स्थित महाराजा अग्रसेन धर्मस्थल में आयोजित एक कवि – सम्मेलन में हरियाणा साहित्य अकादमी शासी परिषद के सदस्य व कलमवीर विचार मंच के संस्थापक बहादुरगढ़ के गीतकार कृष्ण गोपाल विद्यार्थी को शाल, स्मृति चिन्ह व नकद राशि भेंटकर सम्मानित किया गया।दिल्ली विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष बिजेन्द्र गुप्ता और राष्ट्रीय कवि संगम के अध्यक्ष जगदीश मित्तल जी के सानिध्य में हुए इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उर्दू के उस्ताद शायर मंगल नसीम ने की।इस अवसर पर ट्रू मीडिया ग्रुप के संचालक ओमप्रकाश प्रजापति भी मंच पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। लगभग चार घंटे चले इस कार्यक्रम का मंच संचालन कवि विनय विनम्र ने किया।
कार्यक्रम में काव्य पाठ करने वाले कवियों में मंचासीन मंगल नसीम व कृष्ण गोपाल विद्यार्थी के अलावा संयोजक विजय प्रशान्त सहित रसिक गुप्ता, यशदीप कौशिक,सत्येन्द्र सत्यार्थी,राम श्याम हसीन, फखरूद्दीन अशरफ, इब्राहीम अल्वी और बलजीत तन्हा आदि अनेक जानेमाने कवि शामिल रहे।गीतकार विद्यार्थी को सम्मानित करते हुए आयोजन समिति ने एक टीवी शो के माध्यम से सैकड़ों नवोदित प्रतिभाओं का मार्ग प्रशस्त करने के लिये उनकी इस सहयोगपूर्ण कार्यशैली की प्रशंसा की। अपने संबोधन में विद्यार्थी ने आयोजकों का आभार जताते हुए कहा कि उनकी इस उपलब्धि में भी उन ज्ञात-अज्ञात सहयोगियों, मित्रों व शुभचिंतकों से मिला वह प्यार, मार्गदर्शन व सहयोग है जिसके दम पर उनकी साहित्य साधना जारी है।
