बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार हरियाणा के कृषि, ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ के रविवार को झज्जर जिले के बुपनिया गांव को हरियाणा का पहला पूर्णतया: फ्री वाई-फाई युक्त गांव बतलाने के दावे की इनेलो ने पोल खोल कर रख दी है। इनेलो जिलाध्यक्ष कर्मबीर राठी ने कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी कार्यालय में कृषि मंत्री धनखड़ के दावे की पोल खोलते हुए बतलाया कि आज से छह महीने पहले 29 अप्रैल 2017 को ही हिसार के लोकप्रिय सांसद दुष्यंत चौटाला जी हिसार जिले के जुगलान गांव को अपनी सांसद निधी से पूर्णतया: फ्री वाई-फाई गांव बना चुके हैं। ऐसे में बुपनिया को हरियाणा का पहला फ्री वाई-फाई युक्त गांव बतलाकर कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ जिला झज्जर व हरियाणा प्रदेश की जनता को बरगलाकर अपनी राजनीति चमकाने के प्रयास भर कर रहे हैं।
कर्मबीर राठी ने कहा कि कृषि मंत्री धनखड ने केवल अपने हलके के तीन गांव को ही फ्री वाई-फाई की सुविधा दी है जिसमें उनका पैतृक गांव ढाकला भी शामिल है। जो यह दर्शाता है कि हरियाणा का मुख्यमंत्री बनने का ख्वाब पालने वाले ओमप्रकाश धनखड़ को आने वाले चुनाव में अपनी खुद की सीट ही असुरक्षित नजर आ रही है जो वह अपना समस्त ध्यान केवल अपने हलके तक सिमित रख रहे हैं। एक मंत्री स्तर के नेता को यह शोभा नहीं देता है। कैबिनेट में झज्जर जिले के इकलौते मंत्री होने के नाते उन्हें जिले के प्रत्येक हलके से एक-एक गांव चुनना था लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और जिले के अन्य हलकों के गांवों के साथ पुन: भेदभाव करके राजीनतिक अपरिपक्वता का परिचय दिया है।
इस अवसर पर जिला संगठन सचिव नरदेव दहिया, राजेश पूर्व पार्षद, जगबीर रुहिल,जगत सिंह,राजिंदर यादव,रमेश राठी,हरदीप छिकारा,विनोद कुमार,संजीव मलिक सहित अनेक इनलो कार्यकर्ता मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन:- बहादुरगढ़ पार्टी कार्यालय में कृषि मंत्री के बुपनिया को पहला फ्री वाई-फाई युक्त गांव बनाने के दावे की पोल खोलते हुए इनेलो जिलाध्यक्ष कर्मबीर राठी।