बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
भाजपा विधायक नरेश कौशिक ने रविवार को गांव मांडौठी में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी तथा पंचायती राज विभाग से संबंधित करीब 1.75 करोड़ रूपए की विकास परियोजनाओं की शुरूआत ग्रामीणों की मौजूदगी में की। विधायक कौशिक ने गांव में पंचायती राज विभाग के माध्यम से करीब 18.41 लाख रूपए की लागत से नवनिर्मित सामुदायिक केंद्र का उद्घाटन किया तथा करीब डेढ़ करोड़ रूपए की पेयजल आपूर्ति परियोजनाओं की शुरूआत करते हुए ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति मुहैया कराने की सार्थक पहल की। ग्रामीणों की ओर से विधायक कौशिक का जोरदार अभिनंदन किया गया।
विधायक नरेश कौशिक ने विकास योजनाओं के शुभारंभ अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत पर आगे बढ़ रही है। इसी कड़ी में गांव मांडौठी में आज वे विकासात्मक योजनाओं का शुभारंभ करते हुए ग्रामीणों को बहुमूल्य सौगात दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि गांव मांडौठी में समान रूप से व पर्याप्त पेयजलापूर्ति हेतु करीब 1.35 करोड़ रूपए की लागत से गांव के पास से निकल रही नहर से वाटर वक्र्स तक डेढ़ किलोमीटर लंबी डीआई पाइप लाइन बिछाने के साथ ही नहर के पास बूस्टर पंप बनाया जाएगा। वहीं गांव में करीब 21 लाख रूपए की लागत से 7000 मीटर पेयजल आपूर्ति हेतु लाईन बिछाने का शुभारंभ भी किया गया है। इस पेयजल परियोजना के क्रियांवित होने के साथ ही गांव में समान रूप से पर्याप्त मात्रा में पेयजल की उपलब्धता रहेगी। उन्होंने गांव में सामुदायिक केंद्र का उद्घाटन करते हुए इसे सामाजिक मंच बताया और कहा कि सार्वजनिक कार्यों हेतु यह केंद्र निश्चित तौर पर गांव के लिए उचित स्थान रहेगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों क्षेत्रों के साथ ही शहरी क्षेत्र के लोगों के सहयोग से बहादुरगढ़ हलका विकास की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है और अनेक बड़ी विकास परियोजनाओं के आगमन के साथ ही नई तस्वीर हलकावासियों के सामने आ रही है। इस मौके पर मार्केट कमेटी बहादुरगढ़ के चेयरमैन कैप्टन राम सिंह दलाल, सरपंच एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष सतपाल मांडौठी, भाजपा निगरानी प्रमुख महेश कुमार, राजपाल शर्मा, पार्षद अशोक गुप्ता, कैप्टन बलवान खत्री, सरपंच कसार टोनी, पंचायती राज विभाग के एसडीओ राजपाल, जेई हरिओम, जनस्वास्थ्य विभाग से एसडीई अनिल रोहिला, जेई योगेश व सुरेश कुमार सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
