बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
क्षेत्र के गांव मेहंदीपुर डाबौदा कलां में शिव शक्ति युवा संगठन के सदस्यों ने संदेश के साथ हरियाणा दिवस मनाया। सभी सदस्यों ने मिलकर गांव के बस स्टैंड पर सफाई अभियान चलाया। संगठन के सदस्यों ने गांव में सफाई करके करीब 9 रेहड़ी कूड़ा कर्कट उठाया। गांव के प्रधान फूलकंवार की अगवाई में रोहताश ने अपने टै्रक्टर के साथ, श्याम ने बैल बग्गी, धर्मेद्र व अजीत ने अपनी रेहड़ी के साथ सहयोग किया। इस गांव के युवा करीब दो साल से संगठन बनाकर सफाई, पौधारोपण, खेल व स्वास्थ्य के क्षेत्र में सक्रिय भुमिका निभा रहे हैं। शिव शक्ति युवा संगठन के सभी सदस्यों ने गांव को स्वच्छ, स्वस्थ, उच्च शिक्षित, समृद्ध बनाने का ़संकल्प लिया है। इस अवसर पर राजकुमार, रोहताश, संदीप, ओमप्रकाश, दीपू, जयभगवान, मीतू, सोनू, श्याम, निशंात, काला, मोहन, नीटू, मोनी, लक्की, मितू, टिंकू, काला, महावीर, विन्नी आदि मौजूद रहे।
