बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
शहर के दिल्ली रोहतक रोड स्थित जे जे इन्स्टिटूट ऑफ मेडिकल साइयन्स (जीवन ज्योति अस्पताल) की ओर से ओमेक्स सिटी में स्थित मैपल बियर कैंडियन स्कूल में बच्चों की स्वास्थ्य जांच के लिए एक जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ एसडीएम भूपेंद्र सिंह ने किया। शिविर में पहुंचने पर स्कूल प्रबंधक डॉ सुनीता शर्मा की ओर से एसडीएम भूपेंद्र सिंह व डॉ राजवीर सिंह व अस्पताल स्टाफ का स्वागत किया गया।
शिविर के शुभारंभ पर एसडीम भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि समय-समय पर बच्चों की स्वास्थ्य जांच के लिए स्कूलों में इस प्रकार के शिविर आयोजित करने चाहिए ताकि बच्चों के स्वास्थ्य की जांच होती रहे उन्होंने स्कूल में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाने के लिए जीवन ज्योति अस्पताल द्वारा शुरु गई की गई इस पहल के लिए उन्हें बधाई दी। डॉ राजवीर सिंह ने स्कूल में 70 बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की और उन्हें व उनके परिजनों को बच्चों की देखभाल व स्वास्थ्य से जुड़ी अनेक जानकारियां दी। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ बच्चों को एक्टिव रहने के लिए खेलों में भी हिस्सा लेना चाहिए।डॉ राजवीर सिंह ने कहा बच्चों का पढ़ाई व खेलो का परिजन समय निर्धारित करें,उन्होंने कहा कि बच्चों को पौष्टिक भोजन करना चाहिए इससे उनका शारीरिक विकास होगा और वह बीमारियों से दूर रहेंगे। बाजार में मिलने वाले फास्ट फूड से बच्चों को परहेज करना चाहिए, इससे बच्चे बीमारियों की चपेट में जल्दी आते हैं। अस्पताल के मार्केटिंग मैनेजर आशीष भारद्वाज ने बताया कि समय-समय पर जीवन ज्योति अस्पताल की ओर से इस प्रकार के निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया जाता रहता है ताकि लोगों स्वास्थ्य की जांच के स्वास्थ्य की जांच अच्छे से हो सके। स्कूल प्रबंधन ने भी जीवन ज्योति अस्पताल द्वारा लगाए गए शिविर के लिए अस्पताल प्रबंधन का आभार जताया।