बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
राजकीय महिला महाविद्यालय में वीरवार को प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार की अध्यक्षता में ‘संस्कृत उत्सव “उल्लास ” आयोजन किया गया । ‘सांस्कृतिक उत्सव उल्लास ‘का थीम ‘हरियाणवी संस्कृति’ रखा गया । डॉक्टर राजेश कुमार जी ने छात्राओं को हरियाणा एवं उसकी संस्कृति से अवगत करवाया । उन्होंने बताया कि हरियाणवी संस्कृति अपने आप में अद्भुत है । यहां का पहनावा, बोली, खानपान और जीवन जीने के तरीके बेहद सरल एवं अद्वितीय हैं । हरियाणा वासी सभी त्योहारों को बड़ी धूम धाम के साथ मनाते हैं । ‘छात्राओं को हरियाणवी संस्कृति से परिचित करवाने एवं उसके महत्व को समझाने के लिए हरियाणवी लोक गीत, लोक नृत्य , हरियाणवी नाटक एवं मिमीकरी प्रतियोगिताएं आयोजित की गई । प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़- चढ़कर भाग लिया । हरियाणवी लोक गीत में प्रथम -दिव्या – 158 , द्वितीय – तन्नू – 91 व तृतीय स्थान प्रिया – २०२ ने प्राप्त किया । हरियाणवी एकल नृत्य में प्रथम स्थान – रिया – 82 , द्वितीय – तन्नू 27, व तृतीय स्थान नेहा – 52 ने प्राप्त किया । हरियाणवी नाटक में सृष्टि और उसके समूह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ अनीता, डॉक्टर रेणुका मालिक, डॉक्टर सुदेश राठी, डॉक्टर संगीता व डॉ शिल्पा ने निभाई । मंच संचालन डॉ. सीमा द्वारा किया गया और सांस्कृतिक कार्यक्रम की संयोजिका मोना कुमारी ने छात्राओं को ऐसे ही बढ़-चढ़कर प्रतियोगिता में भाग लेने एवं संस्कृति के प्रचार-प्रसार करने के लिए प्रोत्साहित किया । इस दौरान सभी स्टॉफ सदस्य भी मौजूद रहे।