बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
दिल्ली के मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन ने 2 और 3 अप्रैल को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, नई दिल्ली में दिल्ली स्टेट मास्टर्स एथलेटिक्स मीट 2022 का आयोजन किया। जिसमें बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप के एथलीटों ने अलग-अलग रनिंग कैटेगरी में भाग लिया।
बीआरजी ग्रुप के दीपक छिल्लर ने बताया की बहादुरगढ़ शहर की टीम बीआरजी ने 5 स्वर्ण और 2 सिल्वर हासिल किए। छिल्लर ने बताया कि 10 कि मी रन में 40+ आयु वर्ग मेे नरेंद्र राम ने गोल्ड व 1500 मीटर में चौथा स्थान प्राप्त किया।
सुरेश राठी ने 10 किमी. में सिल्वर, 5 किमी. में प्रवीण कुमार सांगवान ने गोल्ड, 5 किमी. में अजय धनखड़ ने सिल्वर
प्राप्त किया।
मुकेश दहिया जी ने 50 + आयु वर्ग मेे 400 मीटर 1500 मीटर में गोल्ड और 800 मीटर के ओपन वर्ग मेे भी गोल्ड प्राप्त किया।
दीपक छिल्लर ने बताया कि अब ये सभी एथलीटों नेशनल खेलने चेन्नई जाएंगे बीआरजी ने सभी को ढ़ेर सारी शुभकामनाएँ दी और आगे फाइनल मेे भी बेहतर प्रदर्शन की कामना की।

