बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
शुक्रवार को राजकीय महिला महाविद्यालय बहादुरगढ़ में प्लेसमेंट सेल के तत्वाधान में हैंड क्राफ्ट की पांच दिवसीय कार्यशाला का समापन हुआ। इस पांच दिवसीय कार्यशाला के अंतिम दिन छात्राओं द्वारा बनाई गई कलाकृतियों व आभूषणों की प्रदर्शनी लगाई गई जिसकी अध्यक्षता कार्यवाही प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार जी ने की। इस कार्यशाला में लगभग 60 छात्राओं ने हिस्सा लिया। महाविद्यालय का पूरा स्टॉफ़ इस प्रदर्शनी में शामिल हुआ। कार्यशाला के अंतिम दिन चंद्रकांत बोंदवाल, ममता त्रिपाठी, कुमारी ट्विंकल, लक्ष्य धनकर, ज्योति शर्मा,उषा नेहरा, कोमल गुप्ता, चिंकी नेहरा को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्लेसमेंट सेल इंचार्ज डॉ. सुनीता छिल्लर ने बताया कि इस कार्यशाला में छात्राओं ने अपने अंदर छिपी प्रतिभा को निखारा है। डॉ. छिल्लर ने भविष्य में भी इस तरह की कार्यशाला का आयोजन करने का आग्रह किया। मंच संचालन डॉ. सीमा धनखड़ ने किया। इस मौके पर डॉ. सुदेश राठी, डॉ. अनीता, संगीत, डॉ. शिल्पा, कुमारी मोना, डॉ. मंजू , डॉ. शशि व अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहा। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेश ने सभी आर्टिस्ट, छात्राओं व प्लेसमेंट सेल इंचार्ज को कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए बधाई दी व छात्राओं को आश्वासन दिया कि भविष्य मे भी हम इस तरह की कार्यशाला का आयोजन करवाते रहेंगे ताकि छात्राएं स्वरोजगार के लिए तैयार हो सके।