बहादुरगढ़ आज तक,विनोद कुमार
कॉन्फेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज झज्जर जिला के सभी उद्योगों की समस्याओं का समाधान करवाने के साथ-साथ सरकार द्वारा मिलने वाली बिजली, पेयजल ,सीवरेज सहित मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्राथमिकता से कार्य करेगा। जिला में उद्योगों की स्थापना से लेकर सफल संचालन में आने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए कॉन्फेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज झज्जर सभी विषयों पर उद्योगपतियों के साथ खड़ा रहकर जिला झज्जर में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने का हर संभव प्रयास करेगा। यह बात कॉन्फेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज झज्जर के अध्यक्ष प्रवीण गर्ग ने बहादुरगढ़ में पत्रकारों से रूबरू होते हुए कही। कॉन्फेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज झज्जर द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कॉन्फेडरेशन ऑफ बहादुर इंडस्ट्रीज झज्जर के अध्यक्ष प्रवीण गर्ग ने बताया कि जिला झज्जर के विभिन्न 19 औद्योगिक संगठनों को मिलाकर कॉन्फेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज झज्जर (सी ओ बी आई ) का गठन किया गया है। उन्होंने 19 संगठनों को एक प्लेटफार्म पर लाकर कॉन्फेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज झज्जर नाम से औद्योगिक संस्था का रजिस्टर्ड सरकार द्वारा तय नियमों के तहत करवाया है और इस संस्था का उद्देश्य जिला झज्जर में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के साथ-साथ श्रमिकों के हितों की रक्षा भी करना है। प्रवीण गर्ग ने बताया कि संस्था का कार्यालय बहादुरगढ़ के गणपति धाम इंडस्ट्रियल एरिया में रहेगा। उन्होंने बताया कि क्योंकि 80 प्रतिशत उद्योग बहादुरगढ़ में स्थित है इसलिए संस्था का कार्य कार्यालय बहादुरगढ़ में बनाया गया है और यह कार्यालय हाईटेक तरीके से कार्य करते हुए सदस्यों की सभी समस्याओं को समाधान कराने का कार्य करेगा। प्रवीण गर्ग ने बताया कि कॉन्फेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज झज्जर के कुल 1000 सदस्य बनाए जाएंगे। सदस्यता का दायरा मैन्युफैक्चरिंग व आईटी से जुड़े उद्योगों का ही बनाया गया है ओर इन्ही से जुड़े उद्योगों को संस्था की सदस्यता मिल पाएगी। प्रवीण गर्ग ने कहा कि कॉन्फेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज झज्जर उद्योग विभाग हुडा,एचएसआईआईआईडीसी, हरियाणा सरकार तथा केंद्र सरकार के साथ तालमेल मिलाकर काम करेगी ताकि बहादुरगढ़ सहित पूरे जिला झज्जर में औद्योगिक विकास हो और जिला में रोजगार के नए अवसर पैदा हो।
अध्यक्ष प्रवीण गर्ग ने बताया कि कनफेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज का कार्यकाल 3 साल का रहेगा और 3 साल के उपरांत फर्म एंड सोसायटी एक्ट के तहत नियमों का पालन करते हुए फिर से संस्था का चुनाव करवाया जाएगा। प्रवीण गर्ग ने बताया कि समय-समय पर ईएसआई पीएफ तथा उद्योगों से जुड़े विषयों पर ट्रेनिंग भी देने का काम संस्था द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष प्रवीण गर्ग , विपिन बजाज उप प्रधान, प्रदीप कौल महासचिव, अशोक कुमार मित्तल कोषाध्यक्ष, रमेश मेहला कार्यकारणी सदस्य, गुरप्रीत सिंह, दीपक शर्मा, सतबीर हुड्डा, मोहन मनोचा, ललेन्द्र , राजीव जिंदल, राजेश गुप्ता, सुशील पारीख, शिव शंकर गुप्ता, अमृत गोयल, सुभाष चंद्र गुप्ता,आर के अग्रवाल, आर एम भार्गव, एस जे यादव जगदीश चंद बंसल, नितिनके अलावा कोर मेंबर सतीश अग्रवाल, सुरेंद्र वशिष्ठ, राजेश गोयल, श्याम सुंदर चावरियां आदि मौजूद रहे।