बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
टोक्यो ओलंपिक खेलों में कुश्ती की प्रतियोगिता मेंं शानदार प्रदर्शन करने वाले छारा गांव के पहलवान दीपक पूनिया के सम्मान में एलआईसी की ओर से स्वागत समारोह आयोजित किया गया। पहलवान दीपक पूनिया के स्वागत समारोह को बतौर मुख्यअतिथि संबोधित करते हुए डी सी श्यामलाल पूनिया ने कहा कि दीपक ने युवा उम्र मेंं ओलंपिक खेलों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाकर देश का नाम रोशन किया है। डीसी ने एलआईसी द्वारा छारा मेंं गांव सम्मान समारोह आयोजित कर दीपक पूनिया को दस लाख रूपये की धनराशि देने की प्रशंसा की। उन्होंंने कहा कि खिलाडिय़ों के गांव मेंं ऐसे सम्मान समारोह आयोजित होने गांव की युवा पीढ़ी को जीवन में आगे बढऩे की प्रेरणा मिलती है।
डी सी ने उपस्थित जन का आहवान करते हुए कहा कि खुशी की बात है कि हमारे युवा खेलों में आगे बढ़ रहे हैंं, इसी तरह हमें पर्यावरण संरक्षण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे जन सराकारों के मुद्ïदों पर भी प्रखर होना होगा। समाज में संतुलन के लिए बेटी बचाओ-बेेटी पढ़ाओ की मुहिम को सफल बनाने में सभी की भागीदारी जरूरी है। डी सी ने पहलवान दीपक पूनिया को शाल ओढ़ाकर और पौधा भेंट कर सम्मानित किया और भविष्य की शुभकामनाएं दी। एलआईसी की ओर से दीपक पूनिया के कोच और पिताजी को भी सम्मानित किया। कार्यक्रम में एसडीएम भूपेंद्र सिंह, मंडल प्रबंधक दिवाकर मोहन मित्तल, ओमवीर सिंह, गांव के गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।