बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
हाल ही में संपन्न हुए टोक्यो ओलंपिक में कुश्ती में 86 किलोग्राम भार वर्ग में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले पहलवान दीपक पुनिया को शनिवार को भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने 1000000 रुपए की राशि का चेक भेंट करके सम्मानित किया ।
भारतीय जीवन बीमा निगम रोहतक मंडल के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक दिवाकर मोहन मित्तल व मंडल के मार्केटिंग मैनेजर राकेश गौड़ शनिवार को एलआईसी की स्थानीय शाखा बहादुरगढ़ के अधिकारियों के साथ पहलवान दीपक पुनिया के पैतृक गांव छारा पहुंचे । छारा गांव में एक सामाजिक सम्मान समारोह में जिला उपायुक्त श्याम लाल पुनिया, एसडीएम बहादुरगढ़ भूपेंद्र सिंह तथा सैकड़ों ग्रामीणों की गरिमामई उपस्थिति में यह सम्मान राशि भेंट करके उन्होंने पहलवान दीपक पुनिया को सम्मानित किया। इस सम्मान समारोह में दीपक के कोच वीरेंद्र सिंह , दीपक के पिता , गांव के निवर्तमान सरपंच जितेंद्र उर्फ बबलू तथा वहां उपस्थित परिवार के अन्य बुजुर्गों का भी शॉल और पुष्प गुच्छ भेंट करके एलआईसी के अधिकारियों द्वारा सम्मान किया गया । इससे पहले सम्मान समारोह में पहुंचने पर डीसी श्याम लाल पुनिया तथा एसडीएम बहादुरगढ़ भूपेंद्र सिंह को भी एलआईसी के अधिकारियों ने शॉल तथा पुष्पगुच्छ भेंट करके सम्मानित किया । अपने संबोधन में जिला उपायुक्त श्याम लाल पुनिया ने पहलवान दीपक पुनिया को बधाई दी और ग्रामीणों की भी समस्याओं को समाधान करने का आश्वासन दिया एवं एलआईसी की इस आयोजन के लिए भूरी भूरी प्रशंसा की । इस अवसर पर भारतीय जीवन बीमा निगम रोहतक मंडल के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक दिवाकर मोहन मित्तल ने बताया कि बीते 1 सितंबर को एलआईसी ने अपनी स्थापना के 65 वर्ष पूरे कर लिए हैं और अपनी इस 65 वर्ष की यात्रा में एलआईसी ने एक विश्वास के प्रतीक के रूप में देश के जनमानस के दिल में अपनी जगह बनाई है। इसलिए भारतीय जीवन बीमा निगम अपने पॉलिसी धारकों की सेवा के साथ-साथ सामाजिक सरोकार तथा देश के भविष्य निर्माण के सरोकार में भी अग्रणीय रही है ।
एलआईसी के मार्केटिंग मैनेजर राकेश गौड़ ने बताया कि हर साल 1 से 7 सितंबर तक देश-विदेश में स्थित एलआईसी के सभी कार्यालयो में बीमा सप्ताह का आयोजन किया जाता है जिसके अंतर्गत अपने नियमित आयोजनों/कार्यक्रमों के अलावा एलआईसी इस साल टोक्यो ओलंपिक में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को इस सप्ताह के दौरान पूरे देश में सम्मानित करने का कार्य कर रही है। इस प्रकार के सम्मान से देश के युवा वर्ग को प्रेरणा मिले और विभिन्न क्षेत्रों में वे अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करके देश का, समाज का, माता-पिता का और अपने क्षेत्र का नाम रोशन करें । छारा गांव के ग्रामीणों ने भी गांव में पहुंचने पर एलआईसी के अधिकारियों का प्रदेश के मान सम्मान का प्रतीक रही पगड़ी पहनाकर स्वागत किया । मंडलीय अधिकारियों के अलावा समारोह में एलआईसी की स्थानीय शाखा बहादुरगढ़ के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक बीएस चौहान, प्रशासनिक प्रबंधक आदर्श नागी, एलआईसी यूनियन प्रधान ओमवीर सिंह, झज्जर शाखा प्रबंधक सुमित गोसाई, कोसली शाखा प्रबंधक यश दीवान , सीएलआई शाखा प्रबंधक कंचन बत्रा, सोनू छिल्लर, सुधीर छिकारा, रानू घोष, विकास अधिकारी अमित गुप्ता, मनजीत, राजेश जिनागर तथा काफी संख्या में निगम के अभिकर्ता और छारा गांव के सैकड़ों मोजिज व्यक्ति और महिलाएं उपस्थित रहे ।






