बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
वैश्य बी .एड कॉलेज की भावी अध्यापिकाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चार पुरस्कारों में बाजी मारी। चौधरी प्रताप सिंह मेमोरियल कॉलेज ऑफ एजुकेशन गुरुग्राम द्वारा गूगल मीट एप पर वर्चुअल माध्यम से आयोजित 12वीं अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता ” कालांजलि” का आयोजन 6 फरवरी को किया गया। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे एकेडमिक कैलेंडर, मूल्यांकन कार्ड का डिजाइन, मस्तिष्क लेखन , खाने की मेज की साज-सज्जा, डूडलिंग कला, कबाड़ से जुगाड़ व पेपर फोल्डिंग द्वारा अध्यापक के द्वारा प्रयोग किए जाने वाली सहायक सामग्री का इत्यादि 8 प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया । जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़कर अपने नाम दिए। तथा चुने हुए विद्यार्थियों में से एकेडमिक कैलेंडर में द्वितीय वर्ष से खुशबू सिंह , मूल्यांकन कार्ड के डिजाइन के लिए द्वितीय वर्ष से ज्योति सैनी, मस्तिष्क लेखन में द्वितीय वर्ष की कोमल, कबाड़ से जुगाड़ में द्वितीय वर्ष की आरती टैगोर, पेपर फोल्डिंग में द्वितीय वर्ष की श्वेता बंसल, मेज की साज-सज्जा में प्रथम वर्ष की आरती, पोस्टर मेकिंग में प्रथम वर्ष की रश्मि मेहरा तथा डूडलिंग कला प्रतियोगिता में प्रथम वर्ष की मुकेश को भाग लेने का मौका मिला। जिसमें खुशबू सिंह व रश्मि मेहरा को द्वितीय स्थान तथा मुकेश व श्वेता बंसल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। विजेताओं को बधाई देते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ आशा शर्मा ने कहा कि पाठ्य सहगामी क्रियाएं एक अध्यापक के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है । यह क्रियाएं जीवन का अनिवार्य हिस्सा है और इनसे सीखने की कला विकसित होती है तथा सोशल स्किल्स , मोरल वैल्यू, कम्युनिकेशन स्किल, पब्लिक स्पीकिंग तथा व्यक्तित्व के निर्माण में सहायता करती है।