बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
कोरोनाकाल में प्रवासी मजदूरों की बेहतर सेवा करने और गरीब एवं प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की मदद करने पर शाइनिंग स्टार बैडमिंटन अकेडमी की कोच मुस्कान जून को गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया गया है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने मुस्कान जून को झज्जर में हुए गणतंत्र दिवस समारोह में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मुख्यातिथि यादव ने मुस्कान जून को बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी। मुस्कान जून ,एचएल सिटी के निदेशक राकेश जून और शाइनिंग स्टार बैडमिंटन एकेडमी की निदेशिका शैलजा जून की बेटी है। जो पिछले काफी समय से उभरते हुए गरीब खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के साथ गरीबो की मदद के लिए भी काम कर रही है। बैडमिंटन कोच के तौर पर मिलने वाली पूरी तनख्वाह गरीब प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में खर्च कर रही हैं। कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान पैदल घर जाने वाले प्रवासी श्रमिको को घर जाने की व्यवस्था के साथ खाने पीने की व्यवस्था भी की। सैंकड़ो प्रवासी श्रमिको के रहने और खाने पीने की व्यवस्था भी की। लॉकडाउन के दौरान घर पर रहने को मजबूर लोगों के पास जाकर खाने का सामान बांटने का भी काम किया है। मुस्कान जून ने बताया कि समाज के गरीब और प्रतिभाशाली वर्ग और खिलाड़ियों की मदद करने का जज्बा उन्हें अपने माता पिता से ही मिला है। मुस्कान ने बताया कि उनके पिता भी गरीब प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की हमेशा मदद करते आये है। विशेष तौर पर गर्ल्स खिलाड़ियों के खाने-पीने के खर्च के साथ रहने और खेल पर आने वाला तमाम खर्च खुद उठाते है। मुस्कान ने कहा कि उन्हें उन लोगों की मदद करके खुशी मिलती है जिन्हें वास्तव में उस मदद की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हमारे समाज में प्रतिभाशाली खिलाड़ी है जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर सकते है लेकिन आर्थिक संकट के कारण उनकी प्रतिभा दम तोड़ देती है । इसलिये वो ऐसे खिलाड़ियों की पहचान कर उन्हें आगे बढ़ाने का काम कर रही हैं। मुस्कान ने आम लोगों से भी प्रतिभाशाली जरूरतमन्द खिलाड़ियों की जानकारी देने की अपील की है ताकि उनका भविष्य उज्जल करने में योगदान दे सकें। जिला उपायुक्त जितेंद्र दहिया ने भी मुस्कान जून को उनके बेहतर काम के लिए बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है।